वेस्टइंडीज में तीनों प्रारुपों के लिए अलग-अलग अनुबंध
जमैका। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने अपने खिलाड़ियों के लिए अब तीनों प्रारूपों में अलग-अलग अनुबंध की घोषणा की है जो एक जुलाई से लागू होगा। नए प्रणाली के तहत तीन अनुबंध होंगे जिसमें टेस्ट खेलने के लिए अलग, वनडे खेलने के लिए अलग और ट्वंटी-20 खेलने के लिए खिलाड़ियों के लिए अलग अनुबंध होंगे।
सीडब्ल्यूआई ने यह फैसला किरोन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल द्वारा अपने देश के लिए विश्व कप क्वालिफायर में खेलने की बजाय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने को तरजीह दिएजाने के बाद लिया है।
खिलाड़ियों के लिए अनुबंध के नए नियम के बाद अब केवल पांच खिलाड़ियों को ही तीनों प्रारुपों के लिए अनुबंध में रखा गया है। इनमें जैसन होल्डर, शैनन गैब्रियल, शाई होप, अल्जारी जोसेफ और देवेंद्र बिशू शामिल हैं बाकी खिलाड़ियों को तीन प्रारूपों के लिए अलग-अगल अनुबंध में रखा गया है। (वार्ता)