क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने
क्राइस्टचर्च। तीन बार की चैंपियन भारत मंगलवार को यहां होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पीटकर अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में प्रवेश करना चाहेगा।
कप्तान पृथ्वी शॉ के नेतृत्व में भारत टूर्नामेंट में अब तक अराजित रहा है। उसने अपने ग्रुप चरण मैच में तीनों मैच जीते थे जबकि क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को 131 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है, जहां अब वह फाइनल के लिए पाकिस्तान को रौंदने उतरेगा।
अंडर-19 क्रिकेट इतिहास में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ 12-8 का रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में उसे जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अब तक बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण सभी क्षेत्रों में कमाल का प्रदर्शन किया है।
बल्लेबाज शुभम गिल ने पिछले चारों मुकाबलों में अर्धशतक ठोंके हैं जबकि कप्तान पृथ्वी शॉ ने अब तक 191 रन बनाए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय टीम को अपने स्टार बल्लेबाजों से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बल्लेबाजी के अलावा भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत माना जा रहा है।
झारखंड के युवा गेंदबाज अंकुल रॉय ने चार मैचों में अब तक 11 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की है। भारत को अंकुल से पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
वहीं दो बार की चैंपियन पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने फिर इसके बाद श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया, जहां अब उसका सामना भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
पाकिस्तान को भारत के खिलाफ चमत्कारिक प्रदर्शन करने के लिए अली जैरब आसिफ और रोहैल नजीर जैसे बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसके अलावा गेंदबाजी में उसे तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने टूर्नामेंट के चार मैचों में अब तक 11 विकेट चटकाए हैं। (वार्ता)