सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan Imran Khan Lord Shiva Hindu Goddess Deities
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (09:24 IST)

मचा बवाल, इमरान खान को भगवान शिव बताने वाला फोटो वायरल

मचा बवाल, इमरान खान को भगवान शिव बताने वाला फोटो वायरल - Pakistan Imran Khan Lord Shiva Hindu Goddess Deities
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आए दिन हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान होता रहता है। पाकिस्तान में एक बार फिर यह हरकत हुई है। पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर इमरान खान की भगवान शिव के रूप में तस्वीर वायरल हो रही है। इससे बवाल मच गया है। इस तस्वीर का न सिर्फ पाकिस्तान मे रहने वाले हिन्दू विरोध कर रहे हैं बल्कि पाकिस्तानी संसद में भी इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ है।

खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी संसद ने तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को हिन्दू देवता के रूप में दिखाए जाने के मामले की जांच संघीय जांच एजेंसी के हवाले कर दी है। इससे पहले संसद में पीपीपी के सदस्य ने आरोप लगाए यह यह काम नवाज शरीफ की पार्टी मुस्लिम लीग का है।

मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए संसद अध्यक्ष ने जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द सौंपने के लिए कहा है।  यह तस्वीर एक फेसबुक पेज पर शेयर की गई है जो नवाज शरीफ की पार्टी का समर्थन करता है। यह तस्वीर 8 अप्रैल को पोस्ट की गई थी। इस पूरी घटना को लेकर पाकिस्तान के हिन्दुओं ने भी विरोध दर्ज करवाया है। आरोप है कि यह तस्वीर सत्ताधारी मुस्लिम लीग (नवाज) के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। 

बीबीसी की एक खबर के मुताबिक तस्वीर चर्चा में आने के बाद बुधवार को पाकिस्तान की संसद में भी यह मसला उठा। सदन की कार्यवाही के दौरान पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सदस्य रमेश लाल ने नवाज शरीफ के पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसा कृत्य करने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने सत्ताधारी दल पर अल्पसंख्यक हिन्दुओं  की भावना आहत करने का आरोप लगाया। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
पोप फ्रांसिस ने माना, बच्चों के यौन शोषण मामलों में हुई गंभीर गलतियां