शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pakistan blackout
Written By
Last Updated : रविवार, 10 जनवरी 2021 (17:33 IST)

पाकिस्तान में ब्लैकआउट हुआ तो सोशल मीडिया ने कर दिया ट्रोल

पाकिस्तान में ब्लैकआउट हुआ तो सोशल मीडिया ने कर दिया ट्रोल - pakistan blackout
पाकिस्‍तान में इस्लामाबाद लाहौर कराची रावलपिंडी और मुल्तान समेत कई शहरों में बैल्‍क आउट के बाद रविवार को काफी जद्दोजहद के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। इस घटना के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली

पाकिस्‍तान में इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, रावलपिंडी और मुल्तान समेत कई शहरों में बैल्‍क आउट के बाद रविवार को काफी जद्दोजहद के बाद कहीं पूरी तरह तो कहीं आंशिक तौर पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बिजली प्रणाली में खराबी के चलते देश के अनेक शहरों और कस्बों में शनिवार रात बिजली आपूर्ति अचानक ठप हो गई जिससे हर ओर अंधेरा छाया गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्‍तान के कई शहरों में आधी रात के बाद अचानक एक ही समय बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। इसकी वजह से कराची, रावलपिंडी, लाहौर, इस्लामाबाद, मुल्तान के अलावा कई अन्य शहरों में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

ऊर्जा मंत्री उमर अयूब खान ने कहा कि तकनीकी दल बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटा है। इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, मुल्तान, कराची और फैसलाबाद जैसे शहरों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है लेकिन पहले जैसी स्थिति लाने में थोड़ा वक्त लगेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री इमरान खान को मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया गया है।

सूचना मंत्री शिबली फराज ने बताया कि सिंध प्रांत में गुड्डू बिजली संयंत्र में शनिवार रात 11.41 बजे अचानक बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं इस्लामाबाद के उपायुक्त हमजा शफकत ने कहा कि नेशनल ट्रांसमिशन डिस्पैच कंपनी की लाइनें खराब होने के चलते यह समस्‍या आई। हालांकि बिजली आपूर्ति किस वजह से ठप हुई इस बात का पता नहीं चल सका है। इमरान सरकार का कहना है कि अभी सब कुछ सामान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा।
ये भी पढ़ें
योगीजी के पास हर काम का समय है मगर उन 25 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करने का नहीं : संजय सिंह