बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. बाढ़ का हवाला देकर ओली ने फिर एक बार पार्टी की बैठक 1 हफ्ते के लिए टाली
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (14:23 IST)

बाढ़ का हवाला देकर ओली ने फिर एक बार पार्टी की बैठक 1 हफ्ते के लिए टाली

KP Sharma Oli | बाढ़ का हवाला देकर ओली ने फिर एक बार पार्टी की बैठक 1 हफ्ते के लिए टाली
काठमांडू। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के राजनीतिक भविष्य का फैसला करने वाली नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की एक अहम बैठक शुक्रवार को एक बार फिर स्थगित हो गई। इस बार देश में बाढ़ आने की वजहों का हवाला देते हुए 1 हफ्ते के लिए बैठक टाल दी गई है।
भारत विरोधी टिप्पणियों और कामकाज की शैली को लेकर ओली के इस्तीफे की मांग की जा रही है। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की 45 सदस्यीय शक्तिशाली स्थायी समिति की बैठक शुक्रवार को होनी थी। 'माय रिपब्लिक' अखबार ने एनसीपी प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ के हवाले से कहा कि बचाव एवं राहत कार्यों और देशभर में बाढ़ तथा भूस्खलनों से और नुकसान को होने से रोकने के प्रयासों में पार्टी के लगे होने के कारण बैठक टाल दी गई है।
 
नेपाल के सिंधुपालचोक जिले में मूसलधार बारिश से आई बाढ़ में कई मकानों के बह जाने से गुरुवार को 1 बच्चे समेत कम से कम 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य लापता हो गए। यह 5वीं बार है, जब एनसीपी की बैठक स्थगित हुई है। इससे पहले बुधवार को होने वाली बैठक को शुक्रवार तक के लिए स्थगित किया गया था।
पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' समेत एनसीपी के शीर्ष नेताओं ने प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे की मांग की है। उनका कहना है कि ओली की हालिया भारत विरोधी टिप्पणी 'न तो राजनीतिक रूप से सही थी और न ही राजनयिक रूप से उचित थी।'
 
नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के 2 धड़ों के बीच मतभेद उस समय बढ़ गया, जब प्रधानमंत्री ने एकतरफा फैसला करते हुए संसद के बजट सत्र का समय से पहले ही सत्रावसान करने का फैसला किया। सत्ता में हिस्सेदारी के मुद्दे पर एनसीपी के एक धड़े का नेतृत्व ओली और दूसरे धड़े का नेतृत्व पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष 'प्रचंड' करते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : ओडिशा में एक दिन में रिकॉर्ड 755 नए मामले सामने आए