सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. record 7,862 infections were reported in Maharashtra in one day
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शनिवार, 11 जुलाई 2020 (02:57 IST)

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 7,862 संक्रमित सामने आए

कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 7,862 संक्रमित सामने आए - record 7,862 infections were reported in Maharashtra in one day
नई दिल्ली/ पेरिस। दुनियाभर में शुक्रवार की आधी रात तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5 लाख 56 हजार और संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 25 लाख के पार चला गया है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 8 लाख 22 हजार से ज्यादा पाए गए हैं जबकि इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों का आंकड़ा 22 हजार से अधिक हो गया है। अकेले महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 7862 मरीज एक दिन में सामने आए। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..

-भारत में 8,22,570 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 22,144 लोगों की मौत 
-भारत में 5,16,206 मरीज स्वस्थ हुए
 
-पूरी दुनिया में 125,43,785 लोग संक्रमित
-दुनियाभर में 5,56,123 लोगों की मौत
-विश्वभर में 73,04,434 मरीज स्वस्थ
 
-महाराष्ट्र में अब तक के सर्वाधिक 7,862 नए मामले आने से राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,38,461 हो गई। 226 और रोगियों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 9,893 हुई।
 
-मुंबई में कोरोना 1,354 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 90,149 हो गई है। 73 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 5,202 पहुंच गया।
 
-दिल्ली में कोरोना के 2,089 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 1.09 लाख से अधिक हो गई, जबकि 42 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 3,300 हो गई। 
-गुजरात में 875 नए मामले सामने आए, जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 40,155 हो गई। 14 मरीजों की मौत के बाद जान गंवाने वालों की संख्या 2,024 पर पहुंच गई।
 
-अहमदाबाद में कोरोना के 165 नए मामले आए, जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीज बढ़कर 22,845 हो गए। 5 और मरीजों की मौत हो गई जिससे जिले में मृतक संख्या 1,511 हो गई।

-तमिलनाडु में 64 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,829 हो गई। शुक्रवार को  3,680 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1,30,261 हो गए।
 
-पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को सबसे अधिक 1,198 मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 27,109 हो गई। 26 और मौतों के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 880 पर पहुंच गई।
 
-मध्यप्रदेश में कोरोना के 316 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 16,657 तक पहुंच गई। 4 और व्यक्तियों की मौत के बाद जान गंवाने वालों की संख्या 638 पर पहुंच गई।
 
-कर्नाटक में शुक्रवार को सर्वाधिक 2,313 नए मरीजों के मिलने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 33,418 हो गई है, जबकि 57 और मौत होने से मृतकों की संख्या 543 पहुंच गई है। 
-राजस्थान में कोरोना से 6 और लोगों की मौत हो गई, कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 497 हो गया। राज्य में 611 नए मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या 23,174 हो गई।

-आंध्रप्रदेश में कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 1,608 मामले शुक्रवार को आए और राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25,422 हो गई है। 15 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद, मृतकों की कुल संख्या 292 हो गई है।
 
-नेपाल में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 118 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 16,649 हो गए हैं।
 
-जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 82 नए मरीज सामने आए हैं। कोरोना वायरस की वजह से जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है।

-हरियाणा में 3 और मरीजों की मौत हो गई, जिसमें मृतकों की संख्या बढ़कर 290 हो गई, जबकि संक्रमण के 565 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 19,934 पहुंच गई।
 
-पंजाब में कोरोना से 4 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 187 हो गई। वहीं संक्रमण के 217 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 7,357 हो गई।
 
-असम में शुक्रवार को एक पुलिसकर्मी समेत 8 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है। यहां संक्रमण के 14600 मामले हैं।
 
-तमिलनाडु के सहकारिता मंत्री एवं अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता सेल्लूर के राजू कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी सरकार ने शुक्रवार को दी।
 
-केरल में 416 नए मामले सामने आए और संक्रमित लोगों की कुल संख्या 7000 के पास पहुंच गई। यह राज्य में किसी एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं।
 
-बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री कोयल मलिक के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उनके माता-पिता और फिल्म निर्माता पति निशपाल सिंह राणे भी इस वायरस से संक्रमित हैं।
 
-गुजरात के सूरत में एक हीरा कारोबारी ने कोरोना संक्रमण की पुष्टि के एक दिन बाद शुक्रवार को ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम कुमारपाल शाह (63) है।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस विधायकों का बड़ा आरोप, गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रच रही है भाजपा