Covid-19 : अपनी मौत की खबर देख भड़के पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी
इस्लामाबाद। कोविड-19 बीमारी का इलाज करा रहे पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोशल मीडिया में चल रही उनकी मौत की खबरों को गलत बताया। कुरैशी (64) ने कहा कि वे ठीक हैं और कोविड-19 (covid-19) बीमारी से उबर रहे हैं।
अपनी मौत की खबरों को 'गलत' करार देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि इससे उनके परिवार और दोस्तों को परेशानी हुई। जियो न्यूज के अनुसार कुरैशी ने कहा कि मैं अल्लाह की कृपा से ठीक हूं और कोविड-19 से उबर रहा हूं।
पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने भी विदेश मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के 'शरारती तत्वों' के प्रयासों की निंदा की। (भाषा)