गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Pakistan's health minister became infected with Corona
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जुलाई 2020 (21:49 IST)

पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जफर हुए Coronavirus से संक्रमित

Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जफर मिर्जा ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 जांच में उनके कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मिर्जा इस महामारी की चपेट में आने वाले देश के एक और वरिष्ठ मंत्री हैं।

स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक मिर्जा ने कहा कि उन्हें हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं और वे सभी एहतियात बरत रहे हैं।

मिर्जा ने ट्वीट किया, मेरी जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। चिकित्सकीय परामर्श के तहत मैं घर में पृथक-वास में रह रहा हूं और सभी एहतियात बरत रहा हूं। मुझे हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं। मेरे लिए प्रार्थना करें।

शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि उनकी जांच में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्होंने खुद को पृथक-वास में रखा है।

कुरैशी सत्ताधारी दल तहरीक-ए-इंसाफ के उपाध्यक्ष हैं और इमरान खान सरकार में नंबर दो की हैसियत रखते हैं।
कुरैशी के अलावा पाकिस्तान के कई सांसद संक्रमण के शिकार हो चुके हैं और उनमें से कुछ की मौत हो गई है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात : सौराष्ट्र में भारी बारिश से हाहाकार, जूनागढ़ में 30 साल पुराना पुल ढहा