शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Victoria state border seal for the first time in 100 years in Australia due to covid-19
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 जुलाई 2020 (20:27 IST)

कोरोना का कहर, ऑस्ट्रेलिया में 100 साल में पहली बार विक्टोरिया की सीमा सील

कोरोना का कहर, ऑस्ट्रेलिया में 100 साल में पहली बार विक्टोरिया की सीमा सील - Victoria state border seal for the first time in 100 years in Australia due to covid-19
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित विक्टोरिया राज्य में संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य से न्यू साउथ वेल्स राज्य से लगने वाली सीमा बंद करने की घोषणा सोमवार को की गई। ऐसा पिछले 100 साल में पहली बार किया जा रहा है।

विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रियूज ने कहा कि मंगलवार रात से राज्य के साथ लगने वाली न्यू साउथ वेल्स की सीमा बंद कर दी जाएगी। पिछले चौबीस घंटे में विक्टोरिया में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 127 नए मामले सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया।

कोविड-19 से राज्य में अब तक 22 और देश में 106 मरीजों की मौत हो चुकी है। एंड्रियूज ने कहा, हम सभी इस पर सहमत हुए कि सीमा सील करना सबसे अच्छा होगा।

उन्होंने कहा, न्यू साउथ वेल्स की ओर से सीमा बंद की जाएगी ताकि हमारे राज्य में संसाधनों की कमी न 
हो जो कोविड-19 से लड़ने के लिए आवश्यक है।

विक्टोरिया के लोगों को न्यू साउथ वेल्स जाने के लिए परमिट लेना होगा। उन्होंने कहा कि सीमा सील करने का निर्णय न्यू साउथ वेल्स की प्रीमियर ग्लेडिस बेरेजिकलियन और प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन से बातचीत के बाद लिया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
तिरुवनंतपुरम में 'Triple Lockdown' लागू, मास्क नहीं पहनने पर 10 हजार रुपए जुर्माना