नई दिल्ली/ जिनेवा। भारत में सोमवार को आधी रात तक कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख 20 हजार के पार हो गया। दुनियाभर में कोरोनावायरस 5 लाख 38 हजार से ज्यादा लोगों की जान लेने के अलावा 1 करोड़ 16 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
-भारत में 7,20,346 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 20,174 लोगों की मौत
-भारत में 4,40,150 मरीज स्वस्थ हुए
-पूरी दुनिया में 116,68,581 लोग संक्रमित
-दुनियाभर में 5,38,787 लोगों की मौत
-विश्वभर में 66,02,311 मरीज स्वस्थ
-महाराष्ट्र में सोमवार को 5,368 नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 11 हजार 987 तक पहुंच गया। 204 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 9,206 हो गई।
-मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 1,201 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 85,326 हो गई। कोरोना से 39 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 4,935 हो गई।
-दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,823 हो गई है। सोमवार को कोरोना वायरस के 1,379 मामले सामने आए। इस महामारी से दिल्ली में अब तक 3,115 मरीजों की मौत हो चुकी है।
-गुजरात में एक दिन में सर्वाधिक 735 नए मामले आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 6,858 हो गई। 17 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मरने वालों का आंकड़ा 1,962 हुआ।
-अहमदाबाद में कोरोना के 183 नये मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या 22,075 पहुंच गई। कोविड-19 से 7 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,491 हो गई है।
-तमिलनाडु में कोरोना के 3,827 नए मामले सामने आए और संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1.15 लाख के पास पहुंच गई। 61 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,571 हो गई।
-मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15,284 पर पहुंच गया है। सोमवार को कोरोना के 354 नए मरीज सामने आए। राज्य में 9 नई मौतों के बाद मरने वालों की तादाद 617 हो गई।
-बिहार में 7 और लोगों की मौत हो जाने से इस रोग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 97 हो गई। वहीं अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या12,140 तक पहुंच गई।
-पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 22 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 779 पहुंच गई। 861 नए कोरोना मरीज आने से संक्रमितों का आंकड़ा 22,987 हो गया।
-राजस्थान में 5 और लोगों की मौत होने के बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 461 हो गई है। राज्य में 524 नए मामले आए, जिससे कुल संक्रमितों का आंकड़ा 20,688 हो गया।
-आंध्र प्रदेश में पिछले 1,322 नए मामले सामने आए जिसके बाद सोमवार को संक्रमण के कुल मामले 20,019 हो गए। 7 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 हो गई।
-जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 246 नए मामले सामने आए। केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 8,675 पर पहुंची। 6 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 138 हो गई है।
-पंजाब में कोरोना से 5 और मरीजों की मौत के साथ ही जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 169 हो गई। 208 नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,491 तक पहुंच गई।
-हिमाचल प्रदेश में 9 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,073 हो गई। राज्य में संक्रमण से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।
-हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल में कांग्रेस की स्थानीय महिला पार्षद की कोविड-19 के कारण सोमवार सुबह मौत हो गई। महिला पार्षद की उम्र करीब 50 वर्ष थी।
-फरीदाबाद में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 123 नए संक्रमण के मामले मिले हैं। अब यहां संक्रमितों की संख्या 4646 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 105 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
-गोवा में सोमवार को कोरोना के रिकॉर्ड 125 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, वहीं 52 नए मामले सामने आने से कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,813 हो गई। यहां अब तक 7 मौतें हुई हैं।
-नेपाल में 180 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,964 हो गई। नेपाल में अब तक 35 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।