गुजरात : सौराष्ट्र में भारी बारिश से हाहाकार, जूनागढ़ में 30 साल पुराना पुल ढहा
अहमदाबाद। गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले के खंभालिया तालुका में 487 मिलीमीटर बारिश होने के एक दिन बाद सौराष्ट्र क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश जारी रही, जिससे कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बारिश से उपजे हालत से निपटने के लिए खंभालिया में सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल को तैनात किया गया।एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि बारिश के कारण जूनागढ़ में लगभग 30 वर्ष पुराना एक पुल ढह गया। उन्होंने बताया कि पुल ढहने से किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अगले तीन दिन में सौराष्ट्र और उत्तर और दक्षिण गुजरात के क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है।इस मानसून में रविवार आधी रात तक पिछले चौबीस घंटे में खंभालिया में 487 मिलीमीटर बारिश हुई।
राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र ने कहा कि उसी जिले में स्थित द्वारका तालुका में 272 मिलीमीटर और कल्याणपुर तालुका में 355 मिलीमीटर बारिश हुई। जूनागढ़ जिला विकास अधिकारी प्रवीण चौधरी ने कहा कि जिले के केशोद तालुका में सबली नदी के ऊपर बना लगभग तीस साल पुराना पुल सोमवार को भारी बारिश के कारण ढह गया जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारी ने कहा कि सोमवार को हुई बारिश के बाद सौराष्ट्र क्षेत्र के विभिन्न जिलों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण सड़कों और खेतों में पानी भर गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिन में देवभूमि द्वारका समेत सौराष्ट्र के अन्य जिलों के कुछ हिस्सों और उत्तर और दक्षिण गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई है।