शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nepal PM KP Oli
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 जुलाई 2020 (12:26 IST)

नेपाल में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक टली, पीएम ओली के भविष्य पर होना था फैसला

नेपाल में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक टली, पीएम ओली के भविष्य पर होना था फैसला - Nepal PM KP Oli
काठमांडू। नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की स्थायी समिति की वह बैठक टल गई है जिसमें प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के भविष्य पर फैसला होना था। आधिकारिक घोषणा के मुताबिक बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित हुई है।
 
प्रधानमंत्री के प्रेस सलाहकार सूर्य थापा ने बताया कि लंबित मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) के शीर्ष नेताओं को और वक्त की जरूरत है, इसलिए बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित की गई है। पार्टी की 45 सदस्यीय स्थायी समिति की अहम बैठक शनिवार को होने वाली थी।
 
एनसीपी के शीर्ष नेताओं ने ओली के भारत विरोधी बयान के चलते उनका इस्तीफा मांगा है। उनका कहना है कि भारत विरोधी टिप्पणियां न तो राजनीतिक रूप से सही हैं और न ही कूटनीतिक लिहाज से उचित हैं।
 
ये भी पढ़ें
Murder of Hachalu Hundessa: उसके पास दोस्‍त और दुश्‍मन दोनों थे, लेकि‍न हकालू हंदेसा की हत्‍या वाजि‍ब नहीं थी