• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. older cats died
Written By
Last Modified: मैंसफील्ड (अमेरिका) , शनिवार, 14 मई 2016 (16:55 IST)

दुनिया की सबसे बूढ़ी बिल्ली स्कूटर की मौत

दुनिया की सबसे बूढ़ी बिल्ली स्कूटर की मौत - older cats died
मैंसफील्ड (अमेरिका)। दुनिया की सबसे उम्रदराज बिल्ली 'स्कूटर' की 30 साल की उम्र में मौत हो गई। स्यामीज कैट नस्ल की इस बिल्ली को हाल में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया की सबसे उम्रदराज जीवित बिल्ली बताया था।
 
'फोर्ट वर्थ स्टार टेलीग्राम' अखबार की खबर के अनुसार 'स्कूटर' 26 मार्च को 30 साल की हुई थी। हालांकि टेक्सास के मैंसफील्ड में रहने वाले उसके मालिक गेल फ्लाइड ने कहा कि 8 अप्रैल को जब गिनीज ने 'स्कूटर' को यह उपाधि दी तब उसकी मौत हो चुकी थी।
 
मैंसफील्ड की एक पशु चिकित्सक डॉ. ट्रिसिया लैटीमर ने कहा कि 'स्कूटर' ने इंसानों के 136 सालों जितना जीवन जिया। हालांकि 'स्कूटर' गिनीज बुक में शामिल अब तक की सबसे उम्रदराज बिल्ली नहीं थी। यह खिताब टेक्सास की ही एक दूसरी बिल्ली के नाम है, जो 38 साल तक जिंदा रही थी। (भाषा)