• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea test fires underwater-to-surface strategic cruise missile
Written By
Last Modified: सियोल। , रविवार, 26 जनवरी 2025 (08:19 IST)

ट्रंप की ताजपोशी के बाद उत्तर कोरिया ने किया क्रूज मिसाइल प्रणाली का परीक्षण, अमेरिका को दी चेतावनी

ट्रंप की ताजपोशी के बाद उत्तर कोरिया ने किया क्रूज मिसाइल प्रणाली का परीक्षण, अमेरिका को दी चेतावनी - North Korea test fires underwater-to-surface strategic cruise missile
उत्तर कोरिया ने रविवार को क्रूज मिसाइल प्रणाली का परीक्षण करने की जानकारी देते हुए उसको निशाना बनाकर किये जाने वाले अमेरिका-दक्षिण कोरियाई सैन्य अभ्यासों की संख्या बढ़ाये जाने का ‘कड़ा’ जवाब देने का संकल्प लिया। उत्तर कोरिया ने वर्ष तीसरी बार मिसाइल प्रणाली का परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया के इस कदम से संकेत मिलता है कि वह अपने हथियारों के परीक्षणों और अमेरिका के खिलाफ टकराव के रुख को जारी रखेगा हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि वे उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से संपर्क करेंगे।
 
आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल’ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, किम ने शनिवार को समुद्र से सतह पर मार करने वाली सामरिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण देखा। ‘सामरिक’ से मतलब है कि ऐसी मिसाइल, जो परमाणु-सक्षम हो।
 
एजेंसी ने बताया कि मिसाइलों ने 1,500 किलोमीटर (932 मील) की दूरी तय कर अपने लक्ष्यों को निशाना बनाया हालांकि इसकी स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गयी।
 
समाचार एजेंसी ने किम के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया की युद्ध रोधी क्षमताएं पहले की तुलना में बेहतर हो रही है और उन्होंने अधिक शक्तिशाली रूप से विकसित सैन्य शक्ति के आधार पर स्थिरता की रक्षा के लिए देश द्वारा कड़ी मेहनत किये जाने की पुष्टि की।
 
एजेंसी ने रविवार को एक अलग खबर में बताया, उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने इस महीने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सिलसिलेवार सैन्य अभ्यासों के जरिये उत्तर कोरिया को लक्षित कर ‘गंभीर रूप से सैन्य उकसावे’ के लिए पश्चिमी देश की आलोचना की।
 
विदेश मंत्रालय ने कहा, “वास्तविकता यह है कि डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपल्बिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) को शुरू से अंत तक अमेरिका को कड़े से कड़ा जवाब देना चाहिए क्योंकि पश्चिमी देश कोरियाई राष्ट्र की संप्रभुता और सुरक्षा हितों को नकारता रहा रहा और उससे निपटने के लिए यही सबसे अच्छा विकल्प है।” इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
Republic Day 2025 : गणतंत्र दिवस पर किले में तब्दील हुई दिल्ली, सिक्स लेयर सिक्योरिटी, 70000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात