उ. कोरिया कर सकता है मिसाइल परीक्षण, अमेरिका तक मारक क्षमता...
सोल। दक्षिण कोरिया की सेना ने इस बात की आशंका जताई कि उत्तर कोरिया कभी भी एक नया परमाणु परीक्षण कर सकता है। विशेषज्ञों तथा सरकारी अधिकारियों का मानना है कि उत्तर कोरिया एक ऐसे मिसाइल परीक्षण की योजना बना रहा है जिसकी मारक क्षमता अमेरिका तक हो।
दक्षिण कोरिया के एक अधिकारी ने बताया कि अमेरिका तथा दक्षिण कोरिया के सैन्य चौकसी दल उत्तर कोरिया की पूर्वी तट पर स्थित पुंग्गये री परमाणु परीक्षण स्थल की बारीकी से निगरानी कर रहा है।
अधिकारी ने कहा कि 'उत्तर कोरिया कभी भी नया परमाणु परीक्षण कर सकता है और यह वहां के नेतृत्व पर निर्भर करता है। हम उनकी परमाणु गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।'
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र की ओर प्रतिबंध लगाने के बावजूद उत्तरी कोरिया ने लगातार पांच परमाणु परीक्षण तथा कई मिसाइल परीक्षण किए हैं। (वार्ता)