मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif will undergo surgery in Britain
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 मार्च 2020 (12:49 IST)

नवाज शरीफ की ब्रिटेन में होगी सर्जरी, तब तक नहीं कर सकेंगे यात्रा

नवाज शरीफ की ब्रिटेन में होगी सर्जरी, तब तक नहीं कर सकेंगे यात्रा - Nawaz Sharif will undergo surgery in Britain
लंदन। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ब्रिटेन में सर्जरी होनी है जिसके चलते उन्हें यात्रा करने की इजाजत नहीं है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।
 
ब्रिटेन में शरीफ के सहयोगियों ने इस संभावना से इंकार किया कि इमरान खान नीत सरकार ब्रिटिश सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री को देश भेजने का अनुरोध करेगी, क्योंकि वे चिकित्सीय आधार और यात्रा वीजा पर यहां हैं। ब्रिटेन में पीएमएल-एन के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि मियां साहिब इलाज कराने के लिए यहां हैं और यहां उनकी सर्जरी होनी है।
शरीफ की देश वापसी के लिए पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे दावों के संबंध में उन्होंने कहा कि वे यहां इलाज के लिए यात्रा वीजा पर आए हैं और उन्हें ब्रिटेन सरकार को नहीं सौंपा गया है। 3 बार प्रधानमंत्री रहे 70 साल के शरीफ को पिछले साल लौहार उच्च न्यायालय ने चिकित्सीय आधार पर 4 हफ्तों के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी जिसके बाद वे लंदन आ गए थे।
 
पीएमएल-एन सहयोगियों के मुताबिक ब्रिटेन में शरीफ की सर्जरी होनी है। कुछ साल पहले भी उनकी इसी तरह की सर्जरी हुई थी जिससे उनको तमाम तरह की परेशानियां हो गई थीं। इस बीच वे अपनी बेटी मरियम नवाज के यहां आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन यह तभी हो पाएगा, जब उन्हें जमानत मिलेगी और साथ ही विदेश जाने की अनुमति भी दी जाएगी।
 
शरीफ के डॉक्टर के मुताबिक पीएमएल-एन के शीर्ष नेता हृदय संबंधी कई जटिल बीमारियों से जूझ रहे हैं और उन्हें मायोकार्डियम का खतरा है जिसके लिए उनकी सर्जरी होनी है।
ये भी पढ़ें
इंदौर के पितरेश्वर हनुमान धाम का इतिहास, कैसे पहुंचें, कहां ठहरें...