सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Murderous on camera attack on Maldives Minister Solih while riding bike in city
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (23:02 IST)

मालदीव में स्कूटी पर जा रहे मंत्री पर हमला, भागकर बचाई जान

Maldives Minister
मालदीव (Maldives) के पर्यावरण मंत्री अली सोलिह (Ali Solih) पर सोमवार दोपहर को जानलेवा हमला हुआ। माले (Male) के उत्तर में सड़क पर एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से वार किए लेकिन मंत्री वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए।
चाकू के वार से उनके बाएं हाथ में चोटें आई हैं। खबरों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए 43 वर्षीय व्यक्ति को कोर्ट ने 15 दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया है।

पिछले वर्ष पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद पर भी राजधानी माले में जानलेवा हमला किया गया और वे इस हमले में बाल-बाल बच गए।

   
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वह हुलहुमले में अपनी स्कूटी पर जा रहे थे तभी हमलावर ने आगे आकर उन्हें रोक लिया। उसके बाद उसने कुरान की कुछ आयतें पढ़ीं और चाकू से सीधे गर्दन पर वार किया।

सोलिह ने इसका विरोध किया और हाथ पकड़ने की कोशिश की। दो तीन बार की कोशिश के बाद भी चाकू गर्दन पर नहीं लगा। हालांकि मंत्री के हाथ पर गंभीर चोट आई है।
ये भी पढ़ें
उलझी सोनाली फोगाट की मर्डर मिस्ट्री! गोवा पुलिस ने दर्ज किया केस, होटल स्टाफ से पूछताछ