लैला ने अपने पिता मोहम्मद अली को दी श्रद्धांजलि
लॉस एंजिल्स। यहां माइक्रोसॉफ्ट थिएटर में आयोजित बीईटी पुरस्कार समारोह के दौरान लैला अली ने अपने पिता मोहम्मद अली को श्रद्धांजलि अर्पित की।
'यूएस मैगजीन' की खबर के अनुसार समारोह में लैला के साथ अभिनेता जेमी फॉक्स ने भी महान मुक्केबाज को श्रद्धांजलि अर्पित की। जेमी ने 2001 में अली के जीवन पर बनी फिल्म अली में अली के कॉर्नरमैन ड्रियू बी ब्राउन की भूमिका निभाई थी।
लैला ने कहा कि मेरे पिता ने दृढ़ निश्चय और विश्वास के साथ अपना जीवन जिया, लेकिन मेरे, मेरे 8 भाइयों और बहनों के लिए वे सिर्फ एक पिता थे। उनकी छोटी बेटी होने के नाते मैं आपको बता सकती हूं कि वे एक स्नेही, विनम्र और सिद्धांतवादी इंसान थे। वे अपने विश्वास और अपने विचारों को विकसित में यकीन रखते थे।
उन्होंने कहा कि मेरा पिता हमेशा कहा करते थे कि जो इंसान 50 वर्ष की उम्र में भी दुनिया को उसी नजरिए से देखता है, जैसा वह 20 वर्ष की उम्र में देखा करता था तो इसका मतलब है उसने अपने जीवन के 30 वर्ष बर्बाद कर दिए हैं। उम्र के बढ़ने के साथ-साथ मेरे पिता ने अपने दिमाग, दिल और आस्था को विकसित किया था, लेकिन एक चीज जो कभी नहीं बदली वह था उनका सभी लोगों के लिए प्यार और आभार।
महान मुक्केबाज मोहम्मद अली का 3 जून को 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। (भाषा)