शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Miss Universe, modeling, harnaz sandhu, miss world
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 दिसंबर 2021 (12:36 IST)

कैसे चुनी जाती है Miss Universe, क्‍या फर्क है मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में, जानिए इस खि‍ताब के बारे में सबकुछ

कैसे चुनी जाती है Miss Universe, क्‍या फर्क है मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में, जानिए इस खि‍ताब के बारे में सबकुछ - Miss Universe, modeling, harnaz sandhu, miss world
भारत की हरनाज संधू मिस यूनिवर्स बन गई हैं। 21 साल बाद किसी भारतीय सुंदरी को यह खिताब मिला है। जीतने के बाद उन्होंने कहा- चक दे फट्‌टे इंडिया, चक दे फट्टे। साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं। तब से भारत इस खिताब का इंतजार कर रहा था।

70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट 12 दिसंबर को इजरायल में हुआ। इसमें हरनाज ने 79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का खि‍ताब अपने नाम किया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट को जज करने का मौका मिला था। वे भारत की तरफ से ज्यूरी टीम का हिस्सा थीं।

आइए जानते हैं कैसे बनती है मिस यूनिवर्स। दरअसल, मिस यूनिवर्स को ब्रह्माण्ड की सबसे सुंदर महिला का खि‍ताब मिलता है। इसमें दुनिया के कई देशों की महिलाएं हिस्सा लेती हैं। इस प्रतियोगि‍ता में उनके सूंदर चेहरे को, बॉडी लैंग्वेज, उनके सेंस ऑफ़ हुमर, और प्रतिभा को जज किया जाता है जिसके बाद जूरी मेंबर्स अपना फैसला सुनाते हैं।

इसके लिए आत्मविश्वास, कैमरे का सामना करना, और हाजिर जवाब होने के साथ ही प्लीजिंग और स्माइलिंग पर्सनेलिटी वाले लोगों को जल्द मौका मिलता है।

ये एक वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सौन्दर्य प्रतियोगिता है। इसकी स्थापना एक कपड़े की कम्पनी पेसेफिक मिल्स ने 1952 में कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स में की। जो बाद में कैसर-रोथ और उसके बाद गल्फ एंड वेस्टर्न इण्डस्ट्रीज का हिस्सा बनी।

मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में फर्क

1 मिस वर्ल्ड का ख़िताब सबसे अधिक भारत और वेनेज़ुला ने जीता है जबकि मिस यूनिवर्स के अधिकतर ख़िताब USA ने जीते हैं।

2 मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स ने दोनों ने अलग अलग देशों में अपनी फ्रैंचाइजी बनाई हुई है।

3 मिस वर्ल्ड की प्रेसिडेंट जूलिया मोर्ले हैं और ये इनके पति एलिक मोर्ले ने शुरू किया था। और मिस यूनिवर्स की प्रेसिडेंट पौला शोगार्ट हैं और इससे पहले इसके प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प थे।

4 मिस वर्ल्ड, मिस यूनिवर्स से अधिक पुराना है, लेकिन मिस यूनिवर्स में अधिक देशों से प्रतियोगी आते हैं, लगभग 100 से भी अधिक देशों से।

कैसे होती है मॉडलिंग की शुरुआत?
मॉडलिंग के लिए स्कूल से शुरुआत की जा सकती है। मिस्टर फ्रेशर, मिस्टर कॉजेल, मिस फ्रेशर जैसे कॉम्पीटिशन में भाग लिया जा सकता है। इसके बाद मिस इंडिया की तरह मिस बिहार, मिस यूपी जैसी प्रतियोगिताएं होती हैं।

इन प्रतियोगिताओं को विजेता को ही मिस यूनिवर्स या मिस वर्ल्ड जैसी प्रतियोगिताओं के लिए भेजा जाता है। इसके अलावा आप मॉडलिंग एजेंसी से जुड़ सकते हैं। जिसके लिए एक शानदार पोर्टफोलियो की जरूरत होती है। जिसके लिए आपको किसी अच्छे फोटोग्राफर से संपर्क करना होगा। मॉडलिंग में सबसे अहम पोर्टफोलियो होता है।
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति और पीएम ने दी 2001 संसद हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि