मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Massive explosion caused by boiler explosion in Pakistan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 (15:50 IST)

पाकिस्तान में बॉयलर फटने से हुआ भीषण विस्फोट, कई के मारे जाने की आशंका

पाकिस्तान में बॉयलर फटने से हुआ भीषण विस्फोट, कई के मारे जाने की आशंका - Massive explosion caused by boiler explosion in Pakistan
लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक फैक्टरी में बॉयलर फटने से विस्फोट हो गया है। ये घटना लाहौर के मुल्तान रोड की एक फैक्टरी की है। घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। धमाके के वक्त सड़क पर वाहन चल रहे होते हैं, तभी अचानक तेज आवाज सुनकर लोग सड़क पर भागने लगते हैं।
 
पाकिस्तान में इससे पहले बीते साल 22 दिसंबर को कराची में भी बॉयलर फट गया था। यहां बर्फ की फैक्टरी के बॉयलर में धमाका होने से 8 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 लोग घायल हुए थे। विस्फोट इतना घातक था कि फैक्टरी की इमारत ही धराशायी हो गई  और इसके कारण बड़ी संख्या में लोग मलबे में दब गए थे। जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत बाहर निकाल गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
 
इस घटना से आसपास की फैक्टरियों को भी नुकसान पहुंचा था और वहां काम करने वाले कई लोग घायल हो गए। तब फैक्टरी के प्रशासक ने बताया था कि घटना के समय 50 से अधिक लोग फैक्टरी के भीतर काम कर रहे थे। बचाव दल ने वहां फंसे मजदूरों को बाहर निकाला। मामले पर पुलिस ने कहा था कि मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया है।(फ़ाइल चित्र)
ये भी पढ़ें
मिला दुनिया का सबसे बड़ा सांप, क्रेन से भी उठा पाने में रहे असमर्थ