मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. live cockroches
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 दिसंबर 2017 (16:21 IST)

चीनी दंपति के बैग से मिले 200 जिंदा कॉकरोच

चीनी दंपति के बैग से मिले 200 जिंदा कॉकरोच - live cockroches
पेइचिंग। चीन के सरकारी अंग्रेजी दैनिक ग्लोबल टाइम्स की एक खबर के मुताबिक गुआंग्डोंग प्रांत के बैयुन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारी ने जब एक युगल के बैग की एक्स-रे मशीन से जांच की, तब उनके सामानों में सैकड़ों कॉकरोच पाए गए। कॉकरोच मिलने की खबर के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया
 
दरअसल, यह मामला चीन के एक एयरपोर्ट पर घटित हुआ। एयरपोर्ट कर्मी उस समय आश्चर्यचकित हो गए, जब उन्होंने देखा कि एक पैसेंजर के सामान में सैकड़ों कॉकरोच हैं। कॉकरोच को देखकर वहां मौजूद सभी लोग चकित रह गए। 
 
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यह घटना बीते 25 नवंबर को घटी। एयरपोर्टकर्मी एक बुजुर्ग जोड़े के सामान का निरीक्षण करने के बाद सैकड़ों जिंदा कॉकरोच को देखने के बाद चौंक गए। इन कॉकरोच को देखकर वहां मौजूद एक महिलाकर्मी की आंखों में आंसू आ गए।
 
बैयुन अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारी ने जब इस युगल के बैग को एक्स-रे मशीन से जांचा, तब उनके सामानों में इन कॉकरोचों को देखा गया। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया, 'वे एक बाल्टी ले जा रहे थे, लेकिन जब एक्स-रे मशीन में उनके सामानों की जांच की गई, तब यह कॉकरोच दिखाई दिए।' 
 
उन्होंने कहा कि हमारे स्टाफ में से एक ने उनका सामान खोला और कॉकरोच को देख चिल्ला पड़ा। जब उनसे पूछा गया कि उनके सामान में इतने सारे जिंदा कॉकरोच क्यों थे, तो उस आदमी ने कहा कि वे अपनी पत्नी की त्वचा के घरेलू उपचार का हिस्सा थे। उसने बताया कि कुछ औषधीय क्रीम में इन कॉकरोच को मिलाकर त्वचा पर लगाया जाता है। 
 
उस आदमी ने अपनी पत्नी की त्वचा की स्थिति पर विस्तार से बताने से इनकार कर दिया। उस युगल ने इन कॉकरोचों को बाद में छोड़ दिया क्योंकि उन्हें अपने साथ इन कॉकरोचों को विमान पर ले जाने की इजाजत नहीं दी गई।
ये भी पढ़ें
बॉयफ्रेंड बनाने के लिए लड़की ने किया ऐसा