मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. joe biden will not contest us presidential election withdraws candidacy
Last Updated :वॉशिंगटन , सोमवार, 22 जुलाई 2024 (00:02 IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे जो बाइडेन, उम्मीदवारी ली वापस

कमला हैरिस का किया समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे जो बाइडेन, उम्मीदवारी ली वापस - joe biden will not contest us presidential election withdraws candidacy
जो बाइडन अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने पत्र लिखकर यह ऐलान किया है। अमेरिका (United States Of America) में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होंगे। अब सवाल यह है कि क्या डेमोक्रेटिक पार्टी से उनकी जगह कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी। बाइडेन ने पत्र लिखकर यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि फैसला देश और पार्टी के हित में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मीद है कि डेमोकेट्रिक पार्टी जल्द ही उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है। बाइडेन ने कमला हैरिस का समर्थन किया है।
नेता कर रहे थे मांग : अमेरिका में 28 जून को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता यह मांग कर रहे थे कि वे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी छोड़ दें।
टेक्सास से सांसद लॉयड डॉगेट डेमोक्रेटिक पार्टी के पहले नेता हैं, जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर इसकी मांग की थी। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन को प्रेसिडेंशियल रेस से बाहर होने को कहा था। इसके बाद बाइडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर मुझे अनफिट या किसी बीमारी से ग्रसित पाते हैं तो मैं राष्ट्रपति की रेस से बाहर हो जाऊंगा।
क्या लिखा लेटर में : बाइडेन ने लेटर में उनके कार्यकाल के दौरान अमेरिका में हुए विकास के बारे में बात लिखीं। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल में हमने देश के तौर पर महान तरक्की की है। आज अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है। हमने देश को बनाने के लिए ऐतिहासिक निवेश किए हैं।
बाइडेन ने कहा कि बड़ी संख्या में अमेरिकियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हम अफोर्डेबल हेल्थ केयर को लेकर आए हैं। हमने पिछले 30 साल में पहली बार गन सेफ्टी लॉ पास किया है। दुनिया के इतिहास में पहली बार हम पर्यावरण के बचाने के लिए कानून लेकर आए। अमेरिका इतनी बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहा, जितना आज है।
तीसरी बार हुआ था कोरोना : 81 साल के बाइडेन 18 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। व्हाइट हाउस ने बताया था कि वे आइसोलेशन में रहकर काम करेंगे। 81 साल के बाइडेन को तीसरी बार कोरोना हुआ है। इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
जम्मू-कश्मीर : राजौरी में सेना की कंपनी पर हमला, आतंकवादियों को सेना ने घेरा, फायरिंग जारी