गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Biden tests positive for COVID-19 while campaigning in Las Vegas
Last Modified: मिलवाउकी , गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (16:26 IST)

Joe Biden Corona Positive: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव, रोकना पड़ा कैंपेन, सामने आई बड़ी लापरवाही

Joe Biden Corona Positive: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए कोरोना पॉजिटिव, रोकना पड़ा कैंपेन, सामने आई बड़ी लापरवाही - Biden tests positive for COVID-19 while campaigning in Las Vegas
Joe Biden Corona Positive : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन एक बार फिर कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि उनमें संक्रमण के ‘हल्के लक्षण’ हैं। व्हाइट हाउस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसके साथ राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के महत्वपूर्ण मोड़ पर उन्हें अपना अभियान रोकना पड़ा है। बाइडन (81) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं बीमार हूं।’ बाइडन बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित हो गए जिसके कारण लास वेगास में उनका एक महत्वपूर्ण प्रचार अभियान बाधित हो गया। हालांकि कोरोना को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई। 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने एक बयान में कहा, ‘‘उन्हें कोविड-19 रोधी टीका लगा हुआ है और उन्होंने बूस्टर डोज भी ले रखी है। उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं।’’
 
बाइडन अपने आवास ‘डेलावेयर’ लौट आए हैं, जहां वह क्वारंटीन में रहेंगे। हालांकि, इस दौरान वे अपने सभी दायित्वों का निर्वहन करेंगे। प्रेस सचिव ने कहा कि व्हाइट हाउस राष्ट्रपति की स्थिति के बारे में नियमित जानकारी उपलब्ध कराता रहेगा, क्योंकि वह एकांतवास में रहते हुए भी अपने कार्यालय के दायित्वों का निर्वहन जारी रखेंगे।
 
व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन में हल्के लक्षण हैं। उनकी श्वसन दर 16, शरीर का तापमान 97.8 डिग्री फारेनहाइट और पल्स ऑक्सीमेट्री 97 प्रतिशत है, जिसे सामान्य माना जाता है। राष्ट्रपति को पैक्सलोविड की पहली खुराक दे दी गई है। वह रेहोबोथ में अपने आवास पर एकांतवास में रहेंगे।
 
अपने आवास पर आने के लिए लास वेगास में वायु सेना के विमान में सवार होते समय बाइडन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं ठीक हूं।’’ इस दौरान न तो बाइडन और न ही उनके आसपास मौजूद लोगों ने मास्क लगाया हुआ था। इनपुट भाषा
ये भी पढ़ें
NEET-UG 2024 Supreme Court hearing : SC ने NTA से कहा- कल शाम तक सेंटर वाइज वेबसाइट पर जारी करें स्कोर, सामने न आए पहचान