गुरुवार, 18 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. NEET-UG 2024 Supreme Court Hearing Updates: SC Directs NTA to Publish Result Of All Students by Saturday, Next Hearing on July 22
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (16:41 IST)

NEET-UG 2024 Supreme Court hearing : SC ने NTA से कहा- कल शाम तक सेंटर वाइज वेबसाइट पर जारी करें स्कोर, सामने न आए पहचान

22 जुलाई को अगली सुनवाई

NEET-UG 2024 Supreme Court hearing  : SC ने NTA से कहा- कल शाम तक सेंटर वाइज वेबसाइट पर जारी करें स्कोर, सामने न आए पहचान - NEET-UG 2024 Supreme Court Hearing  Updates: SC Directs NTA to Publish Result Of All Students by Saturday, Next Hearing on July 22
NEET-UG 2024 Supreme Court Hearing  Updates :  पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश देते हुए किहा कि शनिवार 12 बजे तक नीट का परीक्षा परिणाम सार्वजनिक किया जाए। इसे ऑनलाइन किया जाए। कोर्ट ने कहा कि किसी छात्र की पहचान सामने न आए। छात्रों के नंबर सार्वजनिक किए जाएं। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी दी जाए।
पीठ ने परीक्षा रद्द करने, पुन: परीक्षा कराने और 5 मई को हुई परीक्षा में कथित अनियमितताओं की अदालत की निगरानी में जांच कराने का अनुरोध कर रहे याचिकाकर्ताओं से यह दिखाने के लिए कहा कि प्रश्न पत्र व्यवस्थागत तरीके से लीक किया गया और उससे पूरी परीक्षा पर असर पड़ा, इसलिए इसे रद्द करना जरूरी है। नीट का पेपर पटना के हजारी बाग से लीक हुआ।

इस मामले में सीबीआई ने अब तक करीब 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी। सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 परीक्षा में पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 22 जुलाई की तारीख तय की है। सुप्रीम कोर्ट ने NTA को निर्देश दिया है कि वह अपनी वेबसाइट पर NEET-UG परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को प्रकाशित करे और छात्रों की पहचान गुप्त रखी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परिणाम शहर और केंद्र के हिसाब से अलग-अलग घोषित किए जाने चाहिए।