• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. IT shares help Sensex zoom past 81,000 for first time, Nifty closes above 24,800
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (16:57 IST)

Stock Market : बजट से पहले शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स पहली बार 81000 के पार, किन शेयरों ने किया कमाल

share market 2023
Stock Market : शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 627 अंक उछलकर पहली बार 81,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी भी 24,800 के नये शिखर पर पहुंच गया। आईटी, तेल एवं गैस तथा दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही।
 
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 626.91 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ नई ऊंचाई 81,343.46 अंक पर बंद हुआ। बाजार में शुरुआत कमजोर रही और एक समय यह 80,390.37 अंक के निचले स्तर तक आ गया था।
 
हालांकि टीसीएस, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा जैसे आईटी शेयरों तथा सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से सूचकांक दोपहर कारोबार में नुकसान से उबर गया। एक समय यह 806 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 81,522.55 अंक तक चला गया था।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती नुकसान से उबरते हुए 187.85 अंक यानी 0.76 प्रतिशत चढ़कर 24,800.85 के नए शिखर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 224.75 अंक उछलकर रिकॉर्ड 24,837.75 अंक तक चला गया था।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि ‘आईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली के साथ प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मजबूती से दोपहर के कारोबार में बाजार में तेजी आई और यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया। देश की प्रमुख आईटी कंपनियों के जून तिमाही में अच्छे वित्तीय प्रदर्शन और रुपए की विनिमय दर में गिरावट से क्षेत्र को लेकर निवेशक उत्साहित हैं।
 
विश्लेषकों के अनुसार, सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल के नरम होने से भी भारतीय बाजार में एफआईआई का प्रवाह बढ़ा है। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सबसे ज्यादा 3.33 प्रतिशत वढ़ा।
 
इन्फोसिस का शेयर वित्तीय परिणाम आने से पहले 1.93 प्रतिशत मजबूत हुआ। बाजार बंद होने के बाद इन्फोसिस ने वित्तीय नतीजे जारी किए। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये रहा। इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि परिदृश्य को भी बढ़ाया है।
 
लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं। इसके उलट एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और अदाणी पोर्ट्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
 
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहा। योरप के प्रमुख बाजारों में दिन में कारोबार के दौरान तेजी का रुख रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.96 डॉलर प्रति बैरल रहा।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,271.45 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। शेयर बाजार ‘मोहर्रम’ के मौके पर बुधवार को बंद था।
 
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी शुक्रवार से ही रिकॉर्ड तेजी जारी है। चार सत्रों में दोनों मानक सूचकांक अबतक के उच्चतम स्तर तक गये। इस दौरान निफ्टी 485 अंक यानी 1.98 प्रतिशत जबकि सेंसेक्स 1,446 अंक यानी 1.79 प्रतिशत चढ़ा है। भाषा
ये भी पढ़ें
1802 रिक्‍त पदों के लिए पहुंचे 25 हजार आवेदक, बेरोजगारी की तस्‍वीर देख दहल जाएगा दिल