गुरुवार, 18 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. unemployment unemployment in india mumbai air india job
Last Updated : गुरुवार, 18 जुलाई 2024 (17:29 IST)

1802 रिक्‍त पदों के लिए पहुंचे 25 हजार आवेदक, बेरोजगारी की तस्‍वीर देख दहल जाएगा दिल

unemployment
किसी देश में बेरोजगारी की क्‍या स्‍थिति है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कितने पदों के लिए नौकरी निकली है और कितनी संख्‍या में आवेदन पहुंच रहे हैं। मुंबई में हाल ही में बेरोजगारी की कुछ ऐसी ही भयावह तस्‍वीर सामने आई है। यहां 1802 पदों के लिए 25 हजार लोग पहुंच गए। बेरोजगारी की यह तस्‍वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह वीडियो Indian Tech & Infra की ओर से X पर पोस्ट किया गया है।

क्‍या है मामला : दरअसल, एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने लोडर स्टाफ के 1802 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसके लिए उन्होंने वॉक-इन इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया था। इस नौकरी के लिए 25 हजार से ज्यादा युवा पहुंचे। हालात बिगड़ते देख वहां मौजूद कर्मचारियों को इंटरव्यू टालने का फैसला लेना पड़ा। उन्होंने किसी तरह आवेदकों से बायोडाटा लिया और उन्हें वहां से जाने को कहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें लोग बेरोजगारी का मजाक भी उड़ा रहे हैं। साथ ही सरकार पर तरह-तरह के सवाल भी खड़े कर रहे हैं।

एमकॉम-बीबीए वाले भी आए : सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर बहस छिड गई है। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि देश में बेरोजगारी का ये आलम देखकर रोना आ रहा है। बता दें कि कई आवेदक 300 से 400 किमी की दूरी से यहां लोडर के पद के लिए आवेदन देने के लिए आए थे। लेकिन आवेदन देने के लिए करीब 1 किमी लंबी लाइन लग गई थी। बता दें कि आवेदकों में एमकॉम, बीबीए और बीए पास स्‍टूडेंट भी थे। जबकि इस पद के लिए न्‍यूनतम योग्‍यता 10वीं पास थी। एयरलाइन में लोडर के पद पर काम करने वालों को 20 से 25 हजार रुपए वेतन मिलता है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
देश के भविष्य को लेकर कभी कोई संदेह नहीं : मोहन भागवत