• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Istanbul
Written By
Last Updated :इस्तांबुल , सोमवार, 17 अप्रैल 2017 (14:32 IST)

इर्दोगान ने तुर्की जनमत संग्रह जीता, विपक्ष ने गड़बड़ी का लगाया आरोप

इर्दोगान ने तुर्की जनमत संग्रह जीता, विपक्ष ने गड़बड़ी का लगाया आरोप - Istanbul
तुर्की के राष्ट्रपति रज्जब तैयब इर्दोगान ने एक ऐतिहासिक जनमत संग्रह मामूली अंतर से जीत लिया जिससे सत्ता पर उनकी पकड़ और मजबूत होगी लेकिन इस परिणाम को लेकर देश बंट गया है और विपक्ष ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है।
 
इस जनमत संग्रह में ऐसे संवैधानिक बदलावों को हरी झंडी दी गई है, जो इर्दोगान को आधुनिक तुर्की के संस्थापक मुस्तफा कमाल अतातुर्क और उनके उत्तराधिकारी इस्मत इनोनु बाद किसी भी अन्य नेता से अधिक शक्तियां देंगे।
 
सरकारी संवाद समिति अनादोलु ने रविवार को निर्वाचन आयोग के हवाले से बताया कि 99.5 प्रतिशत मतपत्र पेटियों की गिनती के अनुसार हां मुहिम को 51.4 प्रतिशत मत मिले जबकि ना मुहिम को 48.6 प्रतिशत मत मिले। इस परिणाम की घोषणा के बाद इर्दोगान ने समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर झंडे फहराए। इर्दोगान ने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए तुर्की की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हमने लोगों के साथ हमारे इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण सुधार को पहचान लिया है। (भाषा)