मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Israel air strike against Syria
Written By
Last Modified: बेरूत , गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (09:52 IST)

इसराइल का बड़ा हवाई हमला, सीरियाई शस्त्र डिपो पर गिराए बम

Israel
बेरूत। एक निगरानी समूह ने दावा किया है कि इसराइली वायुसेना के विमानों ने सीरिया के होम्स प्रांत में हथियारों के एक डिपो पर बम गिराए।
 
ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हथियारों का डिपो सीरियाई सरकार का था या उसके लेबनानी सहयोगी हिजबुल्ला का था।
 
ऑब्जर्वेटरी के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने बताया कि इसराइली विमानों ने होम्स के दक्षिणी शहर हिसाया के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित शस्त्र डिपो पर रॉकेट दागे। सीरियाई टेलीविजन ने क्षेत्र में इसराइल द्वारा हमला किए जाने की खबर दी है और कहा है कि राष्ट्रीय सेना ने जवाब दिया। इसराइली सेना ने टिप्पणी करने से मना कर दिया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अनंतनाग में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला