अमेरिका में वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी, तीन की मौत
वाशिंगटन। अमेरिकी राज्य कोलोराडो में एक वालमार्ट स्टोर में अज्ञात व्यक्ति ने बुधवार को गोलीबारी कर एक महिला सहित तीन लोगों की जान ले ली।
भारतीय समयानुसार, सुबह पांच बजे हुई इस गोलीबारी के बाद थॉर्नटन टाउन सेंटर शॉपिंग परिसर में बड़ी संख्या में आपात सहायता टीमें वहां पहुंच गईं।
थॉर्नटन पुलिस ने एक ट्वीट में बताया कि गोलीबारी के दौरान वहां विभिन्न आयु वर्ग की महिलाएं, बच्चे और पुरुष थे। करीब एक घंटे बाद थॉर्नटन पुलिस विभाग ने ट्वीट किया कि इस समय वहां कोई सक्रिय शूटर नहीं है। गोलीबारी में घायल एक व्यक्ति की स्टोर में मौत हुई और महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
परिसर के निकास द्वार के पास मौजूद 44 वर्षीय आरॅन स्टीफेन्स ने बताया कि पहले उसने एक गोली चलने की आवाज सुनी। फिर उसे दो धमाके और सुनाई दिए। इसके बाद लोग बाहर निकलने के लिए निकास द्वारों की ओर भागे। उसने बताया कि लोग बदहवास थे और चीख रहे थे। मैं भी उनके साथ भागा।
जांचकर्ताओं ने अभी परिस्थितियों का कोई ब्यौरा जारी नहीं किया है। वह सुरक्षा फुटेज की समीक्षा कर रहे हैं और हमलावर के बारे में जानकारी लेने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से बात कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में न्यूर्याक के मेनहट्टन में हुए एक आतंकी हमले में ट्रक से कुचल कर आठ लोगों की जान ले ली थी। आरोपी की पहचान 29 साल के सैफुलो साइपोव नाम के शख्स के तौर पर हुई है। हमले के बाद सैफुलो ने ट्रक के पास एक नोट छोड़ा था जिसमें उसने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा जाहिर की है।