• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iraq, Syria, Air Attack, ISIS
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 अगस्त 2018 (09:26 IST)

इराक ने सीरिया में किया हवाई हमला, आईएस का 'संचालन कक्ष' तबाह

इराक ने सीरिया में किया हवाई हमला, आईएस का 'संचालन कक्ष' तबाह - Iraq, Syria, Air Attack, ISIS
बगदाद। इराक ने पड़ोसी देश सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर बमबारी करके उसके 'संचालन कक्ष' को नष्ट कर दिया और कई आतंकवादियों को मार गिराया।


इराकी सेना ने गुरुवार को जानकारी दी कि इराक के एफ-16 लड़ाकू विमानों ने सीरिया में आईएस के ठिकानों पर बमवर्षा करके उसके 'संचालन कक्ष' को तबाह कर दिया।

सेना के बयान में कहा गया, खुफिया जानकारी के अनुसार, हमले में मारे गए आतंकवादी आत्मघाती हमले की योजना बना रहे थे और अगले कुछ दिनों में इराक में आत्मघाती बम हमला करके निर्दोष लोगों को निशाना बनाना चाहते थे।

गौरतलब है कि इराक के ज्यादातर, लगभग एक तिहाई हिस्से से आईएस को खदेड़ा जा चुका है, लेकिन सीरिया सीमा के आसपास आईएस की मौजूदगी अभी भी इराक के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अलविदा अटलजी, श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़, आज शाम 4 बजे अंतिम विदाई