शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Northern Syria bombing, death, northern Syria
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अगस्त 2018 (09:10 IST)

उत्तरी सीरिया पर भारी बमबारी, 30 लोगों की मौत, असद ने दी चेतावनी

Northern Syria bombing
बेरूत। उत्तरी सीरिया पर भारी बमबारी में लगभग 30 आम लोग मारे गए हैं। हवाई हमलों में सीरिया के उत्तर-पश्चिम में स्थित विद्रोहियों के कब्जे वाले इदलीब प्रांत और इसके पड़ोसी प्रांत अलेप्पो के विद्रोहियों के कब्जे वाले एक शहर को निशाना बनाया गया।


इदलीब का बहुत बड़ा क्षेत्र अब भी विद्रोहियों के कब्जे में है और राष्ट्रपति बशर अल असद ने चेतावनी दी है कि अब इस क्षेत्र को विद्रोहियों से मुक्त कराना ही उनका अगला लक्ष्य है।

सीरिया ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यमून राइट्स के अनुसार, प्रांत के दक्षिण-पश्चिम में गुरुवार को भारी गोलाबारी हुई और इसके दूसरे दिन भी भारी बमबारी की गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बकरीद से पहले पेटा ने राज्यों को लिखा पत्र, कहा पशुओं के खिलाफ क्रूरता पर लगाएं रोक