बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Karunanidhi, death, Tamilnadu
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (20:24 IST)

करुणानिधि के सिग्नेचर स्टाइल 'काले चश्मे' का राज, 40 दिन खोजने पर मिला था खास चश्मा....

करुणानिधि के सिग्नेचर स्टाइल 'काले चश्मे' का राज, 40 दिन खोजने पर मिला था खास चश्मा.... - Karunanidhi, death, Tamilnadu
करुणानिधि का नाम लेते ही काला चश्मा पहने एक प्रभावशाली दक्षिण भारतीय नेता का चेहरा उभरता था। उनके काले चश्मे को ही उनका सिग्नेचर स्टाइल मान लिया गया था।

उन्होंने दशकों तक काला चश्मा पहना। उनकी आखिरी तस्वीर में भी उन्हें उनके पसंदीदा काले चश्मे के साथ ही आई। दरअसल करुणानिधि की 1971 में अमेरिका के जॉन हॉपकिंग्स अस्पताल में आंखों की सर्जरी हुई थी। इसके बाद से 47 साल तक उन्होंने काला चश्मा पहना। 
 
डीएमके में उनके साथी रहे और बाद में अन्नाद्रमुक की स्थापना करने वाले एमजी रामचंद्रन भी काला चश्मा पहनते थे। करुणानिधि ने 2017 में ही डॉक्टरों की सलाह पर काला चश्मा पहनना छोड़ा था। इसके बदले में उनके लिए इम्पोर्टेड चश्मा मंगवाया गया जो थोड़ा टिंटेड था। 
 
बताया जाता है कि इस खास चश्मे को ढूंढ़ने में उनके निजी सचिव को 40 दिनों से भी अधिक का समय लगा, कई चश्मे देखने के बाद करुणानिधि को एक खास चश्मा पसंद आया जो उनकी पहचान बन गया।