सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US air attack, Syria, ISIS terror
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 अगस्त 2018 (10:52 IST)

सीरिया में अमेरिकी हवाई हमलों में आईएसआईएस के 28 आतंकी ढेर

सीरिया में अमेरिकी हवाई हमलों में आईएसआईएस के 28 आतंकी ढेर - US air attack, Syria, ISIS terror
बेरुत। पूर्वी सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना और सहयोगी लड़ाकों के हमलों में मंगलवार को इस्लामिक स्टेट के कम से कम 28 जिहादी मारे गए। एक समय सीरिया और इराक के लगभग सभी हिस्सों पर कब्जा जमा चुके आईएस का सीरिया के तीन फीसदी से भी कम क्षेत्र पर कब्जा है।


सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, हवाई हमलों और तोपों से किए गए हमलों में कम से कम 28 आईएस आतंकी मारे गए। उन्होंने बताया कि गठबंधन सेना और कुर्द तथा अरब लड़ाकों के गठबंधन सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज ने इराक की सीमा से लगते बीर अल-मेलेह क्षेत्र में हमले किए।

एक समय सीरिया और इराक के लगभग सभी हिस्सों पर कब्जा जमा चुके आईएस का सीरिया के तीन फीसदी से भी कम क्षेत्र पर कब्जा है। सीरिया में कई अभियान चलाकर आईएस को खदेड़ दिया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मॉब लिंचिंग की घटनाओं से सरकार परेशान , Facebook, WhatsApp और Instagram हो सकते हैं ब्लॉक