सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Air attack In Afghanistan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (08:53 IST)

अफगानिस्तान में हवाई हमला, 14 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में हवाई हमला, 14 लोगों की मौत - Air attack In Afghanistan
कुंडुज/अफगानिस्तान। अफगानिस्तान में उत्तरी शहर कुंडुज के नजदीक अफगान सुरक्षाबलों की ओर से गुरुवार को चलाए गए एक अभियान के दौरान किए गए हवाई हमले में महिलाओं और बच्चों सहित 14 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।


कुंडुज के गवर्नर के प्रवक्ता नेमातुल्लाह तिमोरी ने कहा कि कुंडुज शहर के बाहरी चारदारा जिले में अफगान सुरक्षाबलों की ओर से किए गए हवाई हमले में 14 लोगों की मौत हो गई। अफगान रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद रादमानिश ने कई नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है, लेकिन घटना की जांच की जा रही है।

रादमानिश ने कहा कि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला अफगान वायुसेना ने किया अथवा अमेरिकी लड़ाकू विमान ने। तालिबान ने एक वक्तव्य जारी कर इस हमले में 28 नागरिकों के मारे जाने की बात कही है। वक्तव्य के मुताबिक हमले में मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे अधिक हैं। तालिबान ने इस हमले के लिए अमेरिकी सेना को जिम्मेदार ठहराया है।

उल्लेखनीय है कि कुंडुज शहर तालिबान के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीतिक लक्ष्य रहा है, वर्ष 2015 में जिस पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया था। यहां लगातार ऐसे हवाई हमले होते रहते हैं जिसमें नागरिक मारे जाते हैं। इस घटना ने तालिबान को शांति वार्ता स्वीकार करने के लिए मजबूर करने के लिए डिजाइन की गई अमेरिकी रणनीति के तहत वायुसेना की ताकत के बढ़ते इस्तेमाल से उभरे जोखिम को रेखांकित किया है। अमेरिका अपने स्वयं के हवाई हमलों का संचालन करने के साथ-साथ अफगान वायुसेना की सहायता भी कर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र की ओर से इस सप्ताह जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में जारी संघर्ष के कारण इस वर्ष अब तक किए गए हवाई हमलों में मरने वाले लोगों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस वर्ष अब तक कुल 1692 नागरिकों की मौत हो गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गिरफ्तारी के बाद पहली बार मिले बेटी मरियम और नवाज शरीफ