सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif, Maryam Nawaz
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 जुलाई 2018 (09:04 IST)

गिरफ्तारी के बाद पहली बार मिले बेटी मरियम और नवाज शरीफ

गिरफ्तारी के बाद पहली बार मिले बेटी मरियम और नवाज शरीफ - Nawaz Sharif, Maryam Nawaz
इस्लामाबाद। एवेनफील्ड प्रॉपर्टीज मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गिरफ्तार हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पहली बार अपनी बेटी मरियम नवाज से मुलाकात की।


पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता सीनेटर परवेज रशीद ने कहा कि उन्होंने और उनकी पार्टी के अन्य नेताओं ने जेल में शरीफ परिवार से मुलाकात की। लंदन में चार लग्जरी फ्लैट के मालिकाना हक को लेकर छह जुलाई को जवाबदेही अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद शरीफ (68), उनकी बेटी मरियम (44) और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर रावलपिंडी के आदियाला जेल में क्रमश: दस वर्ष, सात वर्ष और एक वर्ष कैद की सजा भुगत रहे हैं।

'जियो टीवी' ने खबर दी कि आदियाला जेल से बाहर बात करते हुए राशिद ने कहा कि आज पहली बार पिता-पुत्री में मुलाकात हुई। यह तथ्य जेल नियमों के विपरीत है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने नागरिकों से पूछताछ संबंधी रूसी राष्ट्रपति पुतिन के प्रस्ताव को किया खारिज