• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. nawaz sharif in Jail
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (08:10 IST)

जेल में नवाज शरीफ बेहद खराब हालत में, नहीं मिले बिस्तर, कर रहे हैं गंदे वॉशरूम का इस्तेमाल : शहबाज

जेल में नवाज शरीफ बेहद खराब हालत में, नहीं मिले बिस्तर, कर रहे हैं गंदे वॉशरूम का इस्तेमाल : शहबाज - nawaz sharif in Jail
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को रावलपिंडी स्थित अडियाला जेल में बेहद खराब हालत में रखा गया है और उन्हें समाचार पत्र और बिस्तर से वंचित किया गया है और वह गंदे वॉशरूम का इस्तेमाल कर रहे हैं। 
 
यह बात पूर्व प्रधानमंत्री के भाई शहबाज शरीफ द्वारा लिखे गए एक पत्र में कही गई है। यह पत्र शहबाज ने पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हसन अस्करी रिजवी को लिखा है। 
 
यह पत्र शहबाज के अपने परिवार के साथ शनिवार को जेल में शरीफ से मुलाकात करने के बाद लिखा गया है। शहबाज पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री हैं।

उल्लेखनीय है ‍कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल) के प्रमुख नवाज शरीफ ने जेल से दिए एक रिकॉर्डेड संदेश में कहा कि गंदी राजनीति के कारण पाकिस्तान एक 'जेल' में तब्दील हो गया है और देश को बचाने के लिए जनता को उनकी पार्टी को वोट देने चाहिए।
 
शरीफ ने इस संदेश में कहा है कि मेरा संदेश घरों, सड़कों, गांवों तक फैला दो और जनता से गुजारिश है कि वे घरों से बाहर निकले और उनके वोटों की बेइज्जती करने वालों को ऐसा सबक सिखाए कि वे कभी सिर नहीं उठा सकें। 
 
ये भी पढ़ें
बैराज खोलने से नदी में बाढ़, NDRF ने बचाई रेत खनन कर रहे 53 लोगों की जान