मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. मिसाइल दागने के बाद ईरान ने United Nations को लिखा पत्र
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (09:14 IST)

मिसाइल दागने के बाद ईरान ने United Nations को लिखा पत्र

United Nations | मिसाइल दागने के बाद ईरान ने United Nations को लिखा पत्र
संयुक्त राष्ट्र। इराक में अमेरिकी सैनिकों के ठिकानों पर मिसाइलें दागने के बाद ईरान ने बुधवार को कहा कि वह इराक की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता है। बुधवार तड़के हुए हमले को लेकर इराक ने कहा था कि वह ईरान के राजदूत को तलब करेगा।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस को लिखे गए पत्र में संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत माजिद तख्त रवांची ने कहा कि उनका देश इराक की स्वतंत्रता, संप्रभुता, एकता और क्षेत्रीय अखंडता का पूरा सम्मान करता है। इस हमले में इराक या अमेरिका की सेना से कोई हताहत नहीं हुआ।
 
ईरान मिशन की ओर से जारी पत्र में राजनयिक ने कहा कि इस अभियान में सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर हमला किया गया था इसलिए किसी भी असैन्य व्यक्ति या क्षेत्र में स्थित असैन्य संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
 
पत्र में ईरान ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने को लेकर समर्पित है और वह युद्ध को बढ़ाना नहीं चाहता है। इराक के विदेश मंत्री ने बुधवार को कहा कि वे ईरान के राजदूत को तलब करेंगे, क्योंकि मिसाइल हमला इराक की संप्रभुता का उल्लंघन था।
 
इराक पिछले शुक्रवार को हुए अमेरिकी ड्रोन हमले के मामले में अमेरिकी राजनयिक को तलब कर चुका है। इस हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें
हिंसा के विरोध में JNU के छात्रों का मार्च, VC को हटाने की मांग