- हम शांति के रास्ते पर चलने को तैयार।
- हम तेल के लिए किसी पर निर्भर नहीं। तेल के मामले में हम आत्मनिर्भर।
- जब तक मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं, तब तक ईरान कभी भी परमाणु शक्ति नहीं बन पाएगा।
- हमारे पास शानदार सेना है। हमारे पास सुपर सोनिक मिसाइल। हम शांति के रास्ते पर चलने को तैयार।- जब तक मैं अमेरिका का राष्ट्रपति हूं, तब तक ईरान कभी भी परमाणु शक्ति नहीं बन पाएगा।
- सुलेमानी को मरना ही चाहिए था। उसका मरना अमेरिका और ईरान के हक में।
- ईरान की मौजूदा सत्ता की हरकत बर्दाश्त नहीं।
- अमेरिका ईरान पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने जा रहा है।
- ईरान की हकीकत समझें। फ्रांस, चीन, रूस, जर्मनी अमेरिका के साथ आएं।
- हमने कासिम सुलेमानी को मारा। सुलेमानी कई हमलों का मास्टरमाइंड। उसने हिज्बुल्लाह को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सुलेमानी को मारकर हमने संदेश दिया है कि हमारे सैनिकों को नुकसान हुआ तो हम चुप नहीं बैठेंगे।- ईरानी हमले में किसी भी सैनिक को कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी सैनिक सुरक्षित है।
- जो भी नुकसान हुआ है, एयरबैस को हुआ है।
- हमारे अलर्ट सिस्टम ने बेहतर काम किया है। इस वजह से किसी भी सैनिक को कोई नुकसान नहीं हुआ।
उल्लेखनीय है कि ईरान ने इराक स्थित ऐसे कम से कम दो सैन्य अड्डों पर एक दर्जन से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी जहां अमेरिकी सेना और उसके सहयोगी बल ठहरे हुए थे।
ईरान ने दावा किया था कि इस हमले में 80 अमेरिकी सैनिक मारे गए हैं। हालांकि अमेरिका ने ईरान के इस दावे का खंडन किया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी ट्वीट कर कहा था कि 'All is well'।