गुरुवार, 12 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iran says Hamas chief Ismail Haniyeh was killed by short-range projectile
Last Modified: रविवार, 4 अगस्त 2024 (09:41 IST)

ईरान का खुलासा, शॉर्ट रेंज मिसाइल से मारा गया हानिया, इसमें 7 किलो विस्फोटक लदा था

ismail haniyah
Iran Israeal tension : हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान और इजराइल में तनाव चरम पर पहुंच गया है। मिडिल ईस्ट में युद्ध के बादल गहराते नजर आ रहे हैं। इस बीच ईरान ने दावा किया कि हानिया को शॉर्ट रेंज मिसाइल से मारा गया। इसमें 7 किलो विस्फोटक लदा था। ALSO READ: इस्माइल हनिया की मौत का गाजा में युद्धविराम की कोशिशों पर क्या असर होगा
 
दावा किया जा रहा था कि बम धमाके में हानिया की हत्या की गई है। इस हमले में ईरानी एजेंट्स ने मोसाद की मदद की थी। मगर अब ईरान ने खुलासा किया है कि हमास नेता की हत्या कम दूरी के प्रक्षेपास्त्र से हमला करके की गई है।
 
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने एक बयान कर कहा कि हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या तेहरान में एक कम दूरी की मिसाइल से की गई। इसका वारहेड लगभग सात किलोग्राम था। ईरान ने इसके लिए इजराइल को दोषी ठहराते हुए इस हमले का बदला कठोर और उचित समय व स्थान और तरीके से लेने का एलान किया।
 
रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने दावा किया कि हनिया की हत्या की हत्या साजिश को इजराइल ने अमेरिका की मदद से अंजाम दिया।
 
कतर में दफन हुआ हानिया : कतर की राजधानी दोहा के लुसैल कब्रिस्तान में इस्माइल हानिया को दफनाया गया है। हानिया और उसके अंगरक्षक के ताबूत पर फलस्तीन का झंडा लपेटे गया था। उसकी अंतिम यात्रा में लोगों ने इजराइल के खिलाफ नारेबाजी की और बदला लेने की मांग की। ALSO READ: इस्माइल हनिया की मौत का गाजा में युद्धविराम की कोशिशों पर क्या असर होगा
 
मिडिल ईस्ट में युद्ध का खतरा : हानिया की मौत के बाद से ही मिडिल ईस्ट में युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका ने भी तनाव को देखते हुए यहां युद्धपोत की तैनाती का फैसला किया है। भारत समेत कई देशों ने तेल अवीव की उड़ानें रद्द कर दी है। 
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
इटावा में कार से टकराकर पलटी बस, 7 की मौत, 25 घायल