सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indian Uber driver sentenced to imprisonment in America
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (14:50 IST)

अवैध घुसपैठ करवाने के आरोप में भारतीय उबर चालक को अमेरिका में कारावास की सजा

अवैध घुसपैठ करवाने के आरोप में भारतीय उबर चालक को अमेरिका में कारावास की सजा - Indian Uber driver sentenced to imprisonment in America
न्यूयॉर्क। पैसा लेकर लोगों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश कर ने वाले लोगों को लाने ले जाने के आरोप में एक भारतीय उबर चालक को 1 साल कारावास की सजा सुनाई गई है।
 
अमेरिकी अटॉर्नी ग्रांट जेक्विट ने बताया कि फिलाडेल्फिया में हाल में आकर बसे 30 वर्षीय जसविंदर सिंह को पैसे के लालच में कई अवैध विदेशियों को अमेरिका में लाने ले जाने के आरोप में गुरुवार को जेल की सजा सुनाई गई।
 
सिंह ने स्वीकार किया कि 1 जनवरी 2019 से 20 मई 2019 के बीच उसने कई विदेशियों को अपनी गाड़ी में बैठाया जबकि उसे पता था कि ये लोग अवैध रूप से सीमा पार करके अमेरिका में आए हैं।
 
सिंह को 20 मई 2019 को गिरफ्तार किया गया। वह उस दिन न्यूयॉर्क में 1 बच्चे समेत 2 विदेशियों को लेने आया था, जो कनाडा से अवैध रूप से सीमा पार करके अमेरिका आए थे। उन लोगों ने सिंह को 2,200 डॉलर दिए थे। सिंह को भारत लौटाया भी जा सकता है।
ये भी पढ़ें
क्या आप जानते हैं हींग के पानी के स्वास्थ्य लाभ