• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India Pakistan airspace
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 जुलाई 2019 (08:48 IST)

हवाई क्षेत्र खोलने के लिए पाकिस्तान ने भारत के सामने रखी यह शर्त

हवाई क्षेत्र खोलने के लिए पाकिस्तान ने भारत के सामने रखी यह शर्त - India Pakistan airspace
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र खोलने के लिए शर्त रखी है कि पहले भारत सीमा के पास अपने अग्रिम हवाई ठिकानों से लड़ाकू विमान हटाए तभी वह अपना हवाई क्षेत्र खोलेगा।
 
डॉन समाचार पत्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान नागरिक उड्डयन के महानिदेशक एवं विमानन सचिव शाहरुख नुसरत ने कहा भारत सरकार ने हमसे हवाई क्षेत्र खोलने को कहा है। हमने भारत को अपनी चिंताओं से अवगत कराते हुए कहा कि पहले वह अपने लड़ाकू विमानों को सीमा से हटाए।
नुसरत ने गुरुवार को एविएशन की सीनेट स्टैंडिंग कमेटी को कमेटी के सदस्यों के प्रशनों के जवाब में बयान दिया कि पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लाभ और घाटे वाले मार्ग के बारे में पूछताछ कर रही है, हालांकि जब दिल्ली में संपर्क किया गया तो कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली। सिविल एविएशन अथॉरिटी ने हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध 12 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया था। उससे पहले यह प्रतिबंध 30 जून तक लागू था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
यूपी के दबंग विधायक की बेटी साक्षी के शादी वाले मामले में आया सगाई वाला टि्वस्‍ट, अजितेश के बारे में हुआ नया खुलासा