• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Air Canada
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 (21:59 IST)

ऑस्ट्रेलिया जा रहे एयर कनाडा के विमान ने हवा में खाए हिचकोले, 37 घायल

Air Canada। ऑस्ट्रेलिया जा रहे एयर कनाडा के विमान ने हवा में खाए हिचकोले, 37 घायल - Air Canada
होनोलूलू। ऑस्ट्रेलिया जा रही एयर कनाडा की एक उड़ान को गुरुवार को प्रशांत महासागर के ऊपर हवा के अप्रत्याशित दबाव का सामना करना पड़ा जिसके चलते विमान हिचकोले खाने लगा और दर्जनों यात्री घायल हो गए।
 
वेंकुवर से सिडनी जा रहे इस विमान को आपात स्थिति में होनोलूलू में उतारना पड़ा। विमान में सवार 37 यात्री एवं चालक दल के सदस्य घायल हो गए। घायलों में शामिल 9 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। दरअसल, कई यात्री विमान की छत से टकरा गए थे।
 
एयर कनाडा के प्रवक्ता पीटर फित्जपैट्रिक के मुताबिक बोइंग 777-200 में 269 यात्री और चालक दल के 15 सदस्य थे। एयर कनाडा की एक अन्य प्रवक्ता एंजेला मा ने एक बयान में बताया कि हवाई से करीब 2 घंटे के सफर के बाद विमान को हवा के अप्रत्याशित दबाव का सामना करना पड़ा। इसके बाद विमान को होनोलूलू ले जाया गया।
 
होनोलूलू आपात मेडिकल सेवा प्रमुख डीन नकानो ने बताया कि घायलों में बच्चों से लेकर बुजुर्ग यात्री तक शामिल हैं। अमेरिकी संघीय विमान प्रशासन प्रवक्ता इयान ग्रेगर ने बताया कि यह घटना होनोलूलू से करीब 966 किमी दक्षिण पश्चिम में 36,000 फुट की ऊंचाई पर हुई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टीवीएस मोटर ने पेश की इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकल, कीमत 1.2 लाख रुपए