गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. If users say then I will leave the post of Twitter CEO
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 दिसंबर 2022 (08:18 IST)

यूजर्स कहेंगे तो मैं ट्विटर CEO का पद छोड़ दूंगा, एलन मस्क ने किया सर्वे

elon musk
एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद ही आए दिनों ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म सुर्खियों में छाया हुआ है। बता दें कि मस्क ने कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है। इसके बाद से ही ट्विटर में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। मस्क भी आए दिन मजेदार टवीट करते हैं।

उन्होंने एक बार फिर से ट्वीट किया है, जिसमें ट्विटर यूजर्स से यह तय करने के लिए कहा गया है कि उन्हें सीईओ के रूप में पद छोड़ना चाहिए या नहीं और उन्होंने वादा किया कि पोल के परिणाम का पालन करेंगे। मस्क का ट्विटर सीईओ के रूप में कार्यकाल उथल-पुथल भरा रहा है।
 
ट्विटर के हजारों कर्मचारियों की छंटनी की गई और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सहित कई विवादास्पद व्यक्तित्वों और संगठनों पर के अकाउंट से प्रतिबंध को हटाया गया। मस्क ने पहले कहा था कि वह ट्विटर के सीईओ के रूप में लंबे समय तक काम नहीं करना चाहते थे, जिससे ये जाहिर हो रहा है कि अब वो किसी और ट्विटर की जिम्मेदारी देंगे। मस्क फिलहाल टेस्ला इंक, स्पेसएक्स, द बोरिंग कंपनी, न्यूरालिंक और मस्क फाउंडेशन के सीईओ हैं। ऐसे में उनकी इस बात को भी लेकर आलोचना की गई कि वो अन्य कंपनियों की अनदेखी कर रहे हैं।

ट्विटर में सीईओ के रूप में उनका कार्यकाल विवादास्पद रहा है, छंटनी के एक बड़े दौर के साथ शुरू हुआ। उन्होंने ट्विटर में परिवर्तन भी किए हैं और भाषण की स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के नाम पर प्लेटफॉर्म कांटेन्ट मॉडरेशन क्षमताओं को खत्म करने का काम किया है। मस्क ने हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प के निलंबित खाते को बहाल करने के बारे में ट्विटर उपयोगकर्ताओं पोल कर राय मांगी थी।

हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि वोट हेरफेर को रोकने के लिए कोई उपाय किए गए थे या नहीं। यह "व्यापक रूप से विविध दृष्टिकोणों वाली सामग्री मॉडरेशन काउंसिल" के माध्यम से केवल सामग्री मॉडरेशन और खाता बहाली के बारे में निर्णय लेने के वादे के बाद आया था। हालांकि, मस्क ने बाद में कंपनी के कर्मचारियों से कहा कि प्रस्तावित परिषद केवल "सलाहकार" होगी और वह वैसे भी ऐसे सभी निर्णयों का अंतिम मध्यस्थ होगा।

इसके यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ऐसी कोई परिषद कभी स्थापित की गई थी, और इस बीच ट्विटर की मौजूदा ट्रस्ट और सुरक्षा परिषद को भी भंग कर दिया गया है। हाल ही में, मस्क ने कई पत्रकारों के खातों पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ एक ऐसे खाते पर प्रतिबंध लगाने के लिए चर्चा में थे, जो बिना सूचना के अपने निजी जेट के आंदोलनों के बारे में सार्वजनिक-डोमेन जानकारी को दोबारा पोस्ट करता है। मस्क ने पहले खुद को "फ्री स्पीच एब्सोल्यूटिस्ट" के रूप में संदर्भित किया है।
edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
भारत में वास्तविकता का मतलब भ्रष्टाचार और गंदी सड़कें : नारायण मूर्ति