Twitter हुआ डाउन, 1 घंटे बाद शुरू हुई सर्विस, यूजर्स परेशान
नई दिल्ली। ट्विटर यूजर्स को रविवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि देश में करीब शाम 7 बजे इसके ठप होने सूचना दी गई। करीब 1 घंटे के बाद ट्विटर की सर्विस फिर से सही तरीके से काम करने लगी।
ट्विटर जैसी साइटों के संचालन पर नजर रहने वाले पोर्टल डाउनडिटेक्टर ने बताया कि भारत में शाम 7 बजे 2,838 यूजर्स ने ट्विटर के सही से काम ना करने की शिकायत की।
कई यूजर्स के टाइमलाइन बिल्कुल खाली हो गए, तो कइयों की टाइमलाइन रिफ्रेश ही नहीं हुई। ट्विटर डाउन को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।