• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. trai good news mobile users
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 नवंबर 2022 (17:03 IST)

मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबर, कॉल आते ही पता चल जाएगा कॉलर का नाम

मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबर, कॉल आते ही पता चल जाएगा कॉलर का नाम - trai good news mobile users
नई दिल्ली। टेलीकॉम रेगूलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (Trai) जल्द ही एक ऐसा मोबाइल फोन कॉलर आइडेंटिटी सिस्टम लॉन्च करेगा जिसमें कॉल करने वाले के नंबर के साथ ही उसका नाम भी दिखाई देगा। यह सिस्टम KYC के जरिए वेरिफाइड होगा। 
 
ट्राई अगले तीन हफ्तों में नया सिस्टम शुरू करने की योजना बना रहा है। इससे यूजर्स को TrueCaller ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह सर्विस शुरू होने के बाद रिंग बजते ही पता चल जाएगा कि कॉल किसने किया है। केवायसी वेरिफाइड सर्विस होने की वजह से स्क्रीन पर उस व्यक्ति का नाम दिखाई देगा जिसके नाम पर सिम अलॉट की गई है।
 
उल्लेखनीय है कि मई में ट्रकॉलर के सीईओ और फाउंडर एलन मामेडी ने एक बयान में कहा कि ट्राई जो कॉलर नेम डिस्पले सिस्टम बनाना चाहता है, वह ट्रूकॉलर का मुकाबला नहीं कर पाएगा।