• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. I had never call Kim short and fat, says Trump in response to old barb
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , रविवार, 12 नवंबर 2017 (10:34 IST)

ट्रंप बोले, किम जोंग बूढ़ा कहकर क्यों करेंगे अपमान...

Donald Trump
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन मुझे ‘बूढ़ा’ कहकर क्यों मेरा अपमान करेंगे जब मैं उन्हें कभी ‘छोटा और मोटा’ नहीं कहूंगा।
 
ट्रंप ने वियतनाम में आयोजित एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग(एपेक) सम्मेलन में भाग लेने के बाद यह टिप्पणी की। ट्रंप ने ट्वीट किया, 'किम जोंग मुझे 'बूढ़ा' कहकर मेरा अपमान क्यों करेंगे, जब मैं कभी उन्हें 'ठिगना और मोटा' नहीं कहूंगा। और हां, मैं उनका दोस्त बनने की काफी कोशिश करता हूं और संभव है कि ऐसा किसी दिन हो जाए।'
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव कायम है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
आसियान सम्मेलन में भाग लेने फिलीपींस गए मोदी, जानिए क्यों खास है यह दौरा...