सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Xi Jinping Most Powerful Chinese Leader Since Mao Zedong: Donald Trump
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , रविवार, 12 नवंबर 2017 (08:00 IST)

ट्रंप बोले, माओ के बाद शी सर्वाधिक शक्तिशाली चीनी नेता

ट्रंप बोले, माओ के बाद शी सर्वाधिक शक्तिशाली चीनी नेता - Xi Jinping Most Powerful Chinese Leader Since Mao Zedong: Donald Trump
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि माओ त्से तुंग के बाद शी जिनपिंग चीन के सर्वाधिक शक्तिशाली नेता हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दोनों नेताओं के बीच बहुत अच्छे संबंध विकसित हो गए हैं।
 
सीएनएन की खबर के अनुसार, चीन से वियतनाम पहुंचे ट्रंप ने कहा कि शी के साथ उनकी मुलाकात बहुत ही सफल रही। अमेरिकी राष्ट्रपति ने एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में कोरिया प्रायद्वीप के विसैन्यीकरण पर दिए गए बयान के लिए शी की तारीफ की।
 
ट्रंप ने कहा कि शी ने बयान दिया कि वह उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह एक बड़ा बयान है।
 
वियतनाम के नेताओं से एक शिखर बैठक करने के लिए दा नांग से एयरफोर्स वन विमान से रवाना हुए ट्रंप ने कहा कि वह माओ के बाद सर्वाधिक शक्तिशाली चीनी नेता हैं। कुछ लोगों ने कहा कि वह माओ से अधिक शक्तिशाली हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कमांडर बीमार, आपात स्थिति में उतरा विमान