मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Emergency landing for Qatar Airways plane after commander falls ill
Written By
Last Modified: पणजी , रविवार, 12 नवंबर 2017 (08:23 IST)

कमांडर बीमार, आपात स्थिति में उतरा विमान

कमांडर बीमार, आपात स्थिति में उतरा विमान - Emergency landing for Qatar Airways plane after commander falls ill
पणजी। केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम से दोहा जा रहे कतर एयरवेज के विमान के कमांडर के उड़ान में बीमार हो जाने के बाद इसे आपात स्थिति में गोवा हवाई अड्डे पर उतारा गया।
 
हवाई अड्डा निदेशक बी सी एच नेगी ने बताया कि आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद विमान को गोवा हवाई अड्डे पर उतारा गया। नेगी ने बताया कि हमें कतर एयरवेज के पाइलट के बेचैनी महसूस करने का संदेश मिला और विमान ने आपात स्थिति में उतरने की अनुमति मांगी। सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद अनुमति दे दी गई।
 
कतर एयरवेज की प्रक्रिया के मुताबिक इन हालात में विमान को पास के गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भेजा गया जहां हमारे बखूबी प्रशिक्षित फर्स्ट ऑफिसर ने विमान को स्थानीय समय के मुताबिक सुबह सात बजे से पहले सुरक्षित रूप से उतारा।
 
इसके बाद एयरलाइन ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक राहत विमान गोवा के लिए रवाना किया। बयान में कहा गया है कि अगली उड़ान शाम करीब साढ़े पांच बजे दोहा में उतर गई। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
चित्रकूट उपचुनाव में भाजपा को झटका, कांग्रेस ने फिर जीती यह सीट