• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Khattar stops convoy for roadside cobbler, gives him Rs 50000
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , शनिवार, 11 नवंबर 2017 (08:36 IST)

खट्टर ने पेश की मिसाल, इस तरह बने मोची के मददगार

खट्टर ने पेश की मिसाल, इस तरह बने मोची के मददगार - Khattar stops convoy for roadside cobbler, gives him Rs 50000
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुरुक्षेत्र के निकट शाहाबाद शहर से गुजरते हुए अपने काफिले को रोक कर सड़क किनारे बैठे एक बुजुर्ग मोची का हाल-चाल जाना और उसे 50 हजार की आर्थिक सहायता दी।
 
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री कुरुक्षेत्र के निकट से एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौट रहे थे उसी क्रम में उन्होंने रुक कर मोची अजमेर सिंह से बातचीत की और अपने विवेकाधीन कोष से उसे 50 हजार रुपए दिए।
 
बयान में कहा गया कि खट्टर ने उनसे कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उनके दो पोतों को उचित शिक्षा मिले। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तर कोरिया के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन, अमेरिका-दक्षिण कोरिया ने शुरू किया सैन्य अभ्यास