मंगलवार, 17 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump
Written By
Last Modified: सोल , बुधवार, 8 नवंबर 2017 (10:16 IST)

ट्रंप ने चेताया, हमें कमतर आंकने की भूल न करे उ. कोरिया

ट्रंप ने चेताया, हमें कमतर आंकने की भूल न करे उ. कोरिया - Donald Trump
सोल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को बुधवार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह हमें कम आंकने तथा आजमाने की भूल न करे।
 
ट्रंप ने उत्तर कोरिया के खिलाफ जारी अपने एक सख्त संदेश में कहा कि अमेरिका को धमकाया नहीं जा सकता है। उनका यह संदेश दक्षिण कोरिया के नेशनल एसेंबली के भाषण में दिया गया है। उन्होंने दुनिया के सभी देशों से उत्तर कोरिया के खिलाफ एकजुट होकर अलग-थलग करने का आग्रह किया है। उसे किसी भी प्रकार की सहायता पहुंचाने की अथवा उससे कुछ लेने की जरूरत नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि वे अमेरिका के शहरों के लिए खतरा और विनाशकारी माहौल उत्पन्न नहीं होने देंगे। दुनिया के तमाम देशों को उत्तर कोरिया के क्रूर शासन के खिफाफ एकजुट होकर उसे अलग-थलग करने की जरूरत है तथा उसे किसी भी प्रकार की सहायता पहुंचाने की जरूरत नहीं है।
 
ट्रंप ने कहा कि इस क्रूर शासन को दुनिया माफ नहीं करेगी जिसने पूरी दुनिया के लिए खतरा उत्पन्न किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कोहरे का कहर, ट्रंप की डीएमजेड यात्रा रद्द